Resignation Letter लिखने का आसान फॉर्मेट हिन्दी में | Resignation Letter In Hindi

अगर आप अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है। यह आपके अच्छे पेशेवर व्यवहार को दिखाता है और आपके भविष्य पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। इसके लिए आपको सबसे पहले resignation letter के माध्यम से सूचित करना पड़ता है कि आप अब नौकरी नहीं कर सकते। Resignation letter लिखने का एक फॉर्मेट होता है जिसके अनुसार अगर आप अपना लेटर लिखते हैं तो यह आपको बहुत फायदा पहुंचाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि resignation letter हिंदी में कैसे लिखे और resignation letter का क्या फॉर्मेट है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए।

Resignation Letter का फॉर्मेट Hindi में

सेवा में,

[जिस वरिष्ठ अधिकारी को आप अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं, उसका पद]

[कंपनी का नाम एवं पता]

दिनांक: ...........

विषय: अपनी नौकरी से इस्तीफे हेतु त्यागपत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि…..........[ कंपनी में अपने पद और अनुभव के बारे में लिखिए। आगे यह सूचित करें कि आप इस पद से इस्तीफा देना चाहते हैं । इसका कारण भी लिखें और बताएं कि आप नियमानुसार समय से अपना त्यागपत्र दे रहे हैं ]

[आखिरी अनुच्छेद में विनती करें कि वे आपके इस्तीफे को स्वीकार करें और जाने की अनुमति दें]

भवदिव

नाम: .........................

फोन नंबर: .................

पद: ..........................

हस्ताक्षर: ...................

Private Company के लिए Resignation Letter कैसे लिखें (उदाहरण)

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय,
Will Fox, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 24/04/2025

विषय: नौकरी से इस्तीफे हेतु त्यागपत्र 

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपकी कम्पनी में डिज़ाइनर के रूप में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हूं । इस पत्र के माध्यम से में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि अब में इस कंपनी में आगे काम नहीं कर पाऊंगा । इसका कारण यह है कि में अब आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं । इसीलिए पुनः पढ़ाई करने के लिए में यह त्यागपत्र आपको समर्पी करता हूं । नियम के अनुसार में अपना त्यागपत्र एक महीने पहले ही समर्पित कर रहा हूं । 

अतः, आपसे निवेदन है कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार करें और इस कंपनी से जाने की अनुमति प्रदान करें । मेरी कामना यही रहेगी कि यह कंपनी खूब आगे बढ़े और तरक्की करे । धन्यवाद !

भवदिव 
नाम: राकेश कुमार
फोन नंबर: 7865XXXXXX 
पद: डिज़ाइनर 
हस्ताक्षर: राकेश कुमार

School Teacher के लिए Resignation Letter कैसे लिखें (उदाहरण)

सेवा में,
प्रिंसिपल महोदय,
पीकेएफ पब्लिक स्कूल, 
मुंबई, महाराष्ट्र
दिनांक: 09/08/2025

विषय: शिक्षिका पद से इस्तीफा हेतु त्यागपत्र 

महोदय,
सविनय निवेदन है कि में रजनी शर्मा आपके स्कूल एक शिक्षक के रूप में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत हूं । इस पत्र के माध्यम से में आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि में अब शिक्षिका के रूप में आगे कार्य नहीं कर पाऊंगी । इसका मुख्य कारण मेरा स्वस्थ है और मेरे डॉक्टर ने मुझे करीब तीन महीने आराम करने की सलाह दी है । अतः में इस पद से इस्तीफा लेना चाहती हूं । 

अतः श्रीमान से यह निवेदन करती हूं कि मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करें और मुझे इस पद से मुक्त करें । में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्यार को हमेशा याद रखूंगी । स्कूल के भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं ।

भवदिव 
नाम: रजनी शर्मा
फोन नंबर: 8769XXXXXX 
पद: शिक्षिका
हस्ताक्षर: रजनी शर्मा

Security Guard के लिए Resignation Letter Format

सेवा में,
सेक्रेटरी महोदय,
नारायण कॉपरेटिव सोसायटी, 
नई दिल्ली 
दिनांक: 15/03/2025

विषय: नौकरी से इस्तीफा हेतु त्यागपत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नीरज कुमार आपकी सोसायटी में पिछले दो सालों से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हूं और आपकी सोसायटी की देखभाल करता आ रहा हूं । यह पत्र देकर में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि अब में यह नौकरी करने में सक्षम नहीं हूं । इसका कारण यह है कि गांव में मेरे परिवार को मेरी जरूरत आन पड़ी है । इसीलिए में इस नौकरी से इस्तीफा देना चाहता हूं । 

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें । में यह भी आशा करूंगा कि सोसायटी में अभी लोग कुशल मंगल रहें। 

भवदिव 
नाम: नीरज कुमार
फोन नंबर: 6578XXXXXX 
पद: सिक्योरिटी गार्ड
हस्ताक्षर: नीरज कुमार

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे कि resignation letter हिंदी में कैसे लिखे जाते हैं और इसका सही फॉर्मेट क्या होता है। अगर आप को resignation letter लिखने की जरूरत पड़े तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से सही फॉर्मेट लिख सकते हैं। सही फॉर्मेट लिखकर आप अपना अच्छा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

Leave a Comment