अगर आप अपना बंद बैंक खाता चालू करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फॉर्म के साथ ही एक एप्लीकेशन रूपी आवेदन पत्र लिखना होगा । यह आवेदन पत्र आपको बैंक में जमा करना होगा जिसके बाद बंद खाता चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
यह एप्लीकेशन आपको एक फॉर्मेट के अनुसार ही लिखनी होती है । अगर आपको बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट नहीं पता, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए ।
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए आवश्यक जानकारी
अगर आप बंद खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक जानकारी की जरूरत पड़ेगी । यह जानकारी आपको अपनी एप्लीकेशन में लिखनी पड़ेगी ताकि बैंक आपकी समस्या का अच्छे से समाधान निकाल सके ।
- बैंक खाता संख्या
- बैंक का नाम एवं शाखा
- बैंक का पता
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
आइए अब समझते हैं कि आप कैसे बंद खाता चालू करने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते हैं और उसका फॉर्मेट क्या है । अगर आप इस फॉर्मेट से आवेदन करेंगे, तो यह आपके अच्छे व्यवहार को दर्शाएगा और आपकी समस्या का हल भी जल्दी निकाला जाएगा ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
[बैंक का नाम ]
[बैंक का पता ]
विषय: बंद खाता चालू करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए ] है और आपकी बैंक शाखा [बैंक का पता] में मेरा बचत खाता है । मेरा अकाउंट नंबर ____ [खाता संख्या लिखें ] है । [अब सूचित करें कि आपका खाता काफी समय से बंद है और इसका कारण लिखिए ] । इसीलिए में इस बंद खाते को चालू करवाना चाहता हूं ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बंद खाते को जल्द-से-जल्द चालू करने की कृपा करें । में सदैव आपका आभारी रहूंगा ।
सधन्यवाद,
भवदिव
खाताधारक का नाम: ____
खाता संख्या: ____
मोबाइल नंबर: ____
पता: ____
हस्ताक्षर: ____
बंद खाता चालू करने हेतु एप्लीकेशन का उदाहरण
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ इंडिया,
नई दिल्ली
विषय: बंद खाता चालू करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दया देवी है और आपकी बैंक शाखा राजेंद्र नगर में मेरा बचत खाता है । मेरा अकाउंट नंबर xxxxxxxxxx5489 है । बहुत समय से लेन-देन न होने के कारण यह खाता बंद हो गया है । लेकिन अब कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिस कारण मुझे इस खाते का काम पड़ गया है । इसीलिए में इस बंद खाते को चालू करवाना चाहती हूं ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बंद खाते को जल्द-से-जल्द चालू करने की कृपा करें । में आपकी सदैव आभारी रहूंगी ।
सधन्यवाद,
भवदिव
खाताधारक का नाम: दया देवी
खाता संख्या: xxxxxxxxxx5489
मोबाइल नंबर: 9087XXXXXX
पता: राजेंद्र नगर, नई दिल्ली
हस्ताक्षर: दया देवी
बैंक खाता बंद होने के कारण
बैंक खाता बंद होने के कई कारण हो सकते हैं । इनमें से मुख्य कारण निम्न हैं:
- न्यूनतम खाता राशि: हर बैंक में खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम होता है । यह राशि हर बैंक में अलग हो सकती है । अगर आप यह न्यूनतम बैलेंस खाते में नहीं रख पाते हैं, तो आपका खाता बंद कर दिया जाता है ।
- केवाईसी अपडेट न होना: अगर आप अपने खाते की केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं, तो आपका बैंक खाता बंद हो सकता है।
- लेन-देन न होना: अगर आपके खाते में काफी समय से पैसों का लेन-देन नहीं हुआ है, तो आपके खाते के बंद होने की संभावना बढ़ जाती है ।
निष्कर्ष
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि बंद खाता चालू कराने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिख सकते हैं । आप बिना किसी चिंता के इस फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिख सकते हैं । कई बैंकों में आवेदन पत्र के साथ-साथ फॉर्म भी भरवाते हैं । इसीलिए अगर आप को आवश्यकता हो तो फॉर्म के साथ इस आवेदन को जमा कर सकते हैं ।