कई बार घरों में अपेक्षा से ज्यादा बिजली का बिल आ जाता है । अगर आपके घर में भी बहुत ज्यादा बिजली का बिल आ गया है और आप इसकी शिकायत बिजली विभाग को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिजली विभाग को एक शिकायत पत्र लिखना पड़ेगा ।
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र या एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है । अगर आप उस फॉर्मेट के अनुसार अपनी एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपकी समस्या का समाधान होने की ज्यादा संभावना होती है ।
बिजली का बिल ज्यादा आने का कारण
बिजली का बिल ज्यादा आने के कई कारण हो सकते हैं । अगर आप बिजली का ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है, तो निम्न में से कोई एक कारण हो सकता है:
- शुल्क में वृद्धि: अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आया है, तो इसका एक कारण बिजली के रेट में फर्क हो सकता है । इसकी संभावना है कि प्रति यूनिट बिजली के रेट बढ़ गए हों और आपने इस पर ध्यान न दिया हो ।
- मीटर में खराबी: कभी-कभी हो सकता है कि आपके मीटर में कोई खराबी हो और वह आपकी बिजली की खपत गलत दिखाए । इस कारण भी आपको बिजली के बिल में फर्क दिख सकता है ।
- पेनल्टी: अगर आप बिजली का बिल जमा करने में देरी कर देते हैं, तो इसे अतिरिक्त चार्ज के रूप में बिल में जोड़ दिया जाते हैं । इस कारण आपको बिल की राशि ज्यादा लग सकती है ।
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र लिखने के लिए आवश्यक जानकारी
अगर आप बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन लिखकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी का पता होना जरूरी है । इस तरह आप बिजली विभाग को अपनी समस्या अच्छी तरह से दर्शा पाएंगे ।
- बिजली कंपनी का नाम एवं पता
- उपभोक्ता नंबर
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र हिंदी में कैसे लिखें
अगर आप बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उसका सही फॉर्मेट ढूंढ रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
[बिजली कंपनी का नाम लिखिए ]
[कंपनी का पता लिखिए ]
विषय: बिजली का बिल ज्यादा आने हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए ] है और में [अपने गांव/कस्बे/शहर का नाम लिखिए ] का निवासी हूं । इस शिकायत पत्र के माध्यम से में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि इस महीने आपके विभाग से मेरा बिजली का बिल अपेक्षा से ज्यादा आया है । [अब अपनी राय लिखिए कि ऐसा क्यों हुआ होगा ] ।
अतः आपसे निवेदन है कि इस समस्या का जल्द समाधान करें और बिजली का बिल कम करें । इसके साथ ही नया बिजली का बिल भी जल्द से जल्द भेजें ताकि मुझे कोई अतिरिक्त चार्ज न देना पड़े ।
धन्यवाद,
दिनांक: __/__/____
नाम: ____
उपभोक्ता नंबर: ____
पता: ____
मोबाइल नंबर: ____
हस्ताक्षर: ____
बिजली का बिल ज्यादा के कारण एप्लीकेशन का उदाहरण
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
नगर विद्युत विभाग,
मथुरा, उत्तरप्रदेश
विषय: बिजली का बिल ज्यादा आने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राजेंद्र दीक्षित है और में मथुरा के गांव अकबरपुर का निवासी हूं । इस शिकायत पत्र के माध्यम से में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि इस महीने आपके विभाग से मेरा बिजली का बिल अपेक्षा से ज्यादा आया है । ऐसा किस्सा मेरे गांव में कुछ और लोगों के साथ भी हुआ है । इसीलिए मुझे लगता है कि आपके विभाग से कुछ गलती हुई है ।
अतः आपसे निवेदन है कि इस समस्या का जल्द समाधान करें और बिजली का बिल कम करें । इसके साथ ही नया बिजली का बिल भी जल्द से जल्द भेजें ताकि मुझे कोई अतिरिक्त चार्ज न देना पड़े ।
धन्यवाद,
दिनांक: 19/09/03
नाम: राजेंद्र दीक्षित
उपभोक्ता नंबर: 1013XXXXXX
पता: अकबरपुर, मथुरा
मोबाइल नंबर: 8908XXXXXX
हस्ताक्षर: राजेंद्र दीक्षित
निष्कर्ष
अब आप समझ ही गए होंगे कि बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है । इस तरह से आप अपनी शिकायत बिजली विभाग तक पहुंचा सकते हैं और अपनी बिजली-संबंधित समस्या का हल निकाल सकते हैं ।