आज के समय में ज्यादातर लोगों के विभिन्न बैंकों में खाते बने हुए हैं । यदि आपका जिस बैंक में आपका खाता बना हुआ है और उसकी शाखा आपके घर से बहुत दूर है, तो आपको बैंक संबंधित कार्य और औपचारिकताएं निपटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । इस स्थिति में आप बैंक को एक एप्लीकेशन के रूप में आवेदन समर्पित कर सकते हैं ताकि वह आपका खाता किसी निकटतम शाखा में ट्रांसफर करवा दे ।
यदि आप बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ सिर्फ एक अच्छी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी । आइए जानते हैं बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ।
Bank Account Transfer Application के लिए आवश्यक जानकारी
Bank Account Transfer Application in hindi लिखने के लिए आपको कुछ मुख्य जानकारी की आवश्यकता होगी । यह सारी जानकारी एप्लीकेशन लिखते समय आपके काफी काम आयेगी ।
- जिस बैंक शाखा से आप अकाउंट ट्राफी करवाना चाहते हैं उसका नाम एवं पता
- जिस बैंक शाखा में आप अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उसका नाम, कोड एवं पता
- बैंक खाता संख्या
- खाताधारक का नाम
- मोबाइल नंबर
Bank Account Transfer Application Format In Hindi
Bank Account Transfer Application लिखने का एक फॉर्मेट होता है । यदि आप उस फॉर्मेट के अनुसार अपनी एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपको बैंक खाता ट्रांसफर में कोई दिक्कत नहीं आएगी ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम]
[बैंक की शाखा का पूरा पता लिखिए]
विषय: बैंक खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र / एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए] हैं और में आपकी बैंक शाखा ____ [अभी जिस शाखा में अकाउंट है उसका पता लिखिए ] का एक खाताधारक हूं । मेरा बचत खाता संख्या _____ [ बैंक अकाउंट नंबर लिखिए ] है । _____ [बैंक खाता स्थानांतरण का कारण लिखिए ] । इस कारण में अपने बैंक अकाउंट को इस शाखा से ____ [उस बैंक शाखा का नाम और शाखा कोड लिखिए जहां आप अपना खाता स्थानांतरण करवाना चाहते हैं ] ।
अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरे खाते का स्थानांतरण करवाने की कृपा करें । इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा/रहूंगी ।
धन्यवाद,
खाताधारक का नाम: ____
बैंक खाता नंबर: ____
मोबाइल नंबर: ____
पता: ____
हस्ताक्षर: ____
दिनांक: ____
Bank Account Transfer Application का उदाहरण
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ बडौदा,
मुंबई शाखा, महाराष्ट्र
विषय: बैंक खाता स्थानांतरण करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश गुप्ता है और में आपकी बैंक शाखा मुंबई में पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूं । मेरा बचत खाता संख्या 2870XXXX है । पिछले महीने ही मेरा ट्रांसफर मुंबई से लखनऊ हो गया है जिस कारण मुझे खाता संबंधित कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस कारण में अपने अकाउंट को इस शाखा से लखनऊ शाखा संख्या - 79XX में ट्रांसफर करवाना चाहता हूं ।
अतः मेरा आप से अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरे खाते का स्थानांतरण करवाने की कृपा करें । इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद,
खाताधारक का नाम: दिनेश गुप्ता
बैंक खाता नंबर: 2870XXXX
मोबाइल नंबर: 8976XXXXXX
पता: पुराने दरवाजे के पास, बांद्रा, मुंबई
हस्ताक्षर: दिनेश गुप्ता
दिनांक: 25/06/2025
निष्कर्ष
इस तरह से आप bank account transfer application in hindi लिख सकते हैं । अगर आप इस फॉर्मेट के अनुसार अपनी bank account transfer application लिखेंगे तो आपके अच्छा प्रभाव पड़ेगा एवं खाता ट्रांसफर में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी । एप्लीकेशन लिखते समय जिस बैंक में आप खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, उसका पता एवं कोड ध्यान से लिखें एवं उसमें कोई गलती न करें ।