आज के समय में अगर आपको किसी भी जगह किसी भी प्रकार का आवेदन करना है, तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है । चाहें स्कूल से छुट्टी लेनी हो या बैंक संबंधी कार्य करवाना हो, आपको एप्लीकेशन का सहारा लेना ही पड़ता है । इस कारण आपको हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट मालूम होना चाहिएं ।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि आप कैसे हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं और अपनी तरफ से आवेदन कर सकते हैं ।
कहां उपयोग होती है हिंदी में एप्लीकेशन
एप्लीकेशन का महत्व कई जगहों पर बहुत ज्यादा होता है । बैंक, विद्यालय, दफ्तर, इत्यादि जैसी जगहों पर एप्लीकेशन के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किया जाता है । सरकारी संस्थानों में एप्लीकेशन का बहुत इस्तेमाल किया जाता है । आइए जानते हैं कि किन स्थितियों में एप्लीकेशन का उपयोग होता है ।
- अगर आप बैंक में खाता चालू या बंद करवाना चाहते हैं, या फिर किसी और प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन जमा करनी पड़ेगी । लिंक पर क्लिक कर जानिए की खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन और खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है ।
- अगर स्कूल से अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं या छुट्टी लेना चाहते हैं, तो आपको क्रमशः ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन और छुट्टी लेने हेतु एप्लीकेशन स्कूल में जमा करनी पड़ेगी ।
- अगर आप दफ्तर से अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं, तो आप नौकरी छोड़ने हेतु एप्लीकेशन लिखकर अपना आवेदन कर सकते हैं ।
इसी तरह हमें कई जगह एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है । आइए अब जानते हैं कि हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या होता है ।
हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
सेवा में,
[जिसको आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं उसका पद ]
[विद्यालय/कंपनी/बैंक, इत्यादि का नाम ]
[विद्यालय/कंपनी/बैंक, इत्यादि का पता ]
दिनांक: __/__/____
विषय: [उस विषय को लिखिए जिसके संदर्भ में आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं । यह पांच से दस शब्द तक होना चाहिएं ]
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखें ] है और ____ [आपका संस्थान से क्या नाता है वह लिखिए ] । [अब जिस कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं उसे आसान शब्दों में लिखिए ] ।
[निवेदन करिए कि आपका कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ] । में सदैव आपका/आपकी आभारी रहूंगा/रहूंगी ।
धन्यवाद,
[अगर आप विद्यार्थी हैं और स्कूल में आवेदन करने हेतु एप्लीकेशन लिख रहे हैं, तो ‘आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या’ लिखें ]
[अब अपना नाम, पता एवं अन्य जानकारी लिखें ]
हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का उदाहरण
अब हम उदाहरण के तौर पर आपको बताएंगे कि hindi me application kaise likhe.
बुखार के कारण स्कूल से अवकाश हेतु एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली
विषय: बुखार आने पर अवकाश हेतु एप्लीकेशन
दिनांक: 10/02/2025
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आकाश गुप्ता है और में आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ता हूं । इस आवेदन पत्र के माध्यम से में यह सूचित करना चाहता हूं कि में दिनांक 11/02/2025 से लेकर दिनांक 12/02/2025 तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं । इसका कारण यह है कि मुझे बुखार आ गया है एवं डॉक्टर ने मुझे दो दिन तक आराम कारण की सलाह दी है ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा आवेदन स्वीकार करें और मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें । में आपका सदैव आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
आकाश गुप्ता
कक्षा: 9
रोल नंबर: 07
निष्कर्ष
अब आप समझ ही गए होंगे कि हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं । इस फॉर्मेट के अनुसार आप किसी भी विभाग या संस्थान को एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते हैं ।