भारत के किसी भी बैंक में ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट से सही मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक होता है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या फिर आप अपना नया मोबाइल नंबर चालू करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के शाखा में जाकर बैंक में आवेदन फॉर्म भरना होगा और केवाईसी के लिए अप्लाई करना होगा।
अगर आपको नहीं पता कि मौजूदा मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए किस तरह से एप्लीकेशन लिखा जाता है तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां पर हम आपके मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए बहुत ही आसान तरीके से सही एप्लीकेशन लिखने का प्रोसेस बताएंगे जिससे आपको जल्दी ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi Format
मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बहुत ही सिंपल होता है। आप नीचे बताए गए फॉर्मेट को फॉलो करके खुद से मोबाइल एप्लीकेशन चेंज के लिए आवेदन लिख सकते हैं
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
________________ (यहां पर बैंक का नाम पता सहित लिखे)
विषय – बैंक खाता मे रजिस्टर्ड वर्तमान मोबाइल नंबर चेंज कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं ____________ (यहां पर आप अपना पूरा नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या________ (यहां पर आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखें) हैं। श्री मान मेरे बैंक खाता में रजिस्टर मोबाईल नंबर गुम होने जाने के कारण मैं सही से बैंकिंग सर्विस का लाभ नही उठा पा रहा हु और न ही मुझे लेनदेन से जुड़े महत्वपूर्ण एसएमएस मिल पाता है इसलिए मैं अपने बैंक खाता मे मेरा नया मोबाईल नंबर_________ (यहां पर नया फोन नंबर लिखे) रजिस्टर कराना चाहता हूं।
अत: श्री मान जी से निवेदन है की मेरे बैंक खाता मे नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का आदेश दें । ताकि मुझे अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले लेनदेन की जानकारी एसएमएस द्वारा फोन पर प्राप्त हो सकें।
धन्यवाद !
खाताधारक का पूरा नाम –
बैंक खाता संख्या –
पूरा पता –
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
बैंक खाता में फोन नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
विषय – बैंक खाता मे रजिस्टर्ड वर्तमान मोबाइल नंबर चेंज कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अनिकेत केवट आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता 15462512485 हैं। श्री मान मेरे बैंक खाता में रजिस्टर मोबाईल नंबर गुम होने जाने के कारण मैं सही से बैंकिंग सर्विस का लाभ नही उठा पा रहा हु और न ही मुझे लेनदेन से जुड़े महत्वपूर्ण एसएमएस मिल पाता है इसलिए मैं अपने बैंक खाता मे मेरा नया मोबाईल नंबर 2475167846 को रजिस्टर कराना चाहता हूं।
अत: श्री मान जी से निवेदन है की मेरे बैंक खाता मे नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का आदेश दें । ताकि मुझे अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले लेनदेन की जानकारी एसएमएस द्वारा फोन पर प्राप्त हो सकें और साथ ही मैं अन्य बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सकूं।
धन्यवाद !
खाताधारक का पूरा नाम – अनिकेत केवट
बैंक खाता संख्या – 15462512485
पूरा पता – ग्राम : मझगवा , पोस्ट - धनगवां, जिला - अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
दिनाँक – 24/03/2025
हस्ताक्षर – अनिकेत केवट
FAQ: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने से संबंधित सवाल-जवाब
बैंक खाते में मोबाइल नंबर क्यों बदलवाना जरूरी है?
अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है या आप नया नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बैंक से जुड़ी सभी लेन-देन की जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त करने के लिए नया नंबर रजिस्टर कराना जरूरी है।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं?
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर एक आवेदन पत्र (Application) देना होगा या बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरना होगा।
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आप बैंक शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं, जिसमें निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए: 1. खाता धारक का नाम, 2. बैंक खाता संख्या, 3. पुराना और नया मोबाइल नंबर, 4. पूरा पता और हस्ताक्षर
क्या बैंक नंबर बदलने के लिए कोई फॉर्म भी देता है?
आपको बता दें कि अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक आधिकारिक फॉर्म प्रदान करते हैं। अगर बैंक में यह फॉर्म उपलब्ध नहीं है, तो आप खुद आवेदन पत्र लिखकर भी नंबर बदलने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर बैंक में आवेदन जमा करने के 24-48 घंटों के भीतर आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है। यह बैंक की प्रक्रिया पर निर्भर करता है।
क्या ऑनलाइन माध्यम से बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदला जा सकता है?
कुछ बैंकों में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा होती है, लेकिन अधिकतर मामलों में शाखा में जाना आवश्यक होता है।
क्या कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत होती है?
बैंक की पॉलिसी के अनुसार, आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य वैध दस्तावेज़ जमा करने पड़ सकते हैं।
क्या कोई शुल्क लगता है मोबाइल नंबर बदलने के लिए?
अधिकांश बैंकों में यह सेवा निःशुल्क होती है, लेकिन कुछ बैंक इसके लिए मामूली शुल्क ले सकते हैं।
क्या नया मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद बैंक की सभी सेवाएँ उसी नंबर पर मिलेंगी?
हाँ, एक बार नया नंबर अपडेट हो जाने के बाद, बैंक की सभी SMS और OTP सेवाएँ उसी नंबर पर प्राप्त होंगी।