किसी कंपनी में आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको उस कंपनी में जाकर पहले यह पता करना होगा क्या वहां पर नौकरी के लिए रिक्त स्थान है, किसी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की जरूरत है या यह आप ऑनलाइन उस कंपनी की वेबसाइट से जाकर भी पता कर सकते हैं।
यदि आपको यह पता चल चुका है, कि कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता है, तो आप इस समय जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखकर भेज सकते हैं, जिससे आपकी नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
अगर आपको जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़िए Job के लिए Application लिखने का आसान तरीका अच्छे से बताया गया है।
जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
नौकरी पाने के लिए Application में आपको अपनी जानकारी लिखनी है तथा जिस Company में आप Apply कर रहे हैं उस कंपनी का नाम उसका पता Application में लिखना है तथा अपने कितनी पढ़ाई की है, क्या आप Job पाने के लिए Capable है।
यह सभी जानकारी आवेदन में लिखना है और job के लिए आप मैनेजर से अनुरोध भी कर सकते हैं, ताकि वह आपको अवश्य job दे। चलिए नौकरी पाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए जरुरी बाते कौन-कौन सी है जो आपको ध्यान देनी चाहिए।
Job Application लिखने के लिए जरुरी बाते
- एप्लीकेशन को आप Blank Paper पर लिखे, पेपर आप फोटो कॉपी की दुकान सेवा केंद्र से 2 रूपए में ले सकते हैं
- पेपर पर एप्लीकेशन लिखते समय पेन का कोई गलत निशान न लगाए
- एप्लीकेशन में कट न करे
- जिस दिन आप एप्लीकेशन लिखकर भेज रहे है उसी दिन की तारिख लिखे।
- जॉब के लिए एप्लीकेशन में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं लिखनी है।
- एप्लीकेशन में दो मोबाइल नंबर लिखे ताकि आपसे सम्पर्क किया जा सके।
- एप्लीकेशन लिखने के बाद कंपनी में जमा करते समय एप्लीकेशन के साथ Resume भी जरूर दें।
- एप्लीकेशन को हिंदी या इंग्लिश एक भाषा में लिखे।
Job के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना चाहिए यह आप उदाहरण में देख सकते हैं
नौकरी पाने के लिए एप्लीकेशन इस तरह से लिखें (उदाहरण)
Job के लिए Application लिखने में आपको कोई समस्या न आए इसलिए यहाँ पर उदाहरण के लिए एप्लीकेशन लिखकर दिखया है आप इसी तरह से एप्लीकेशन को लिख सकते हैं, यहाँ पर Amazon Company में Data Entry के काम के लिए एप्लीकेशन लिखकर दिखाया हैं।
- सेवा में,
- माननीय भर्ती प्रबंधक,
- Amazon India Pvt. Ltd.,
- दिल्ली (यहाँ पर जिस ऑफिस में आप आवेदन कर रहे है उस Company के office का Address लिखना)
- दिनांक: (अब आपको दिनाक लिखना है, दिनाक में दिन, तरीख, महीना साल, आप लिख सकते हैं)
- विषय: डेटा एंट्री ऑपरेटर जॉब हेतु आवेदन पत्र
माननीय महोदय, या आप महोदय जी भी लिख सकते हैं
मेरा नाम ( यहाँ आपको अपना नाम लिखना है ) है, और मुझे पता चला है की आपको एक कर्मचारी की जरूरत है, और आप डाटा एंट्री का काम करवाना चाहते है, मुझे डाटा एंट्री के काम का दो साल का अनुभब है मैं आपके कंपनी के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर काम कर सकता हूँ।
मुझे MS Word, चलाना, MS Excel चलाना, और हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग करना आती है, और में कंप्यूटर की शार्ट की को भी जानता है जिससे काम में जल्दी कर सकता हूँ।
कृपया मुझे आप अपनी कंपनी में काम करने का मौका दीजिए, में पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करूँगा।
आपका धन्यवाद।
- सादर,
- [यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है]
- [आपके दस्तावेज में जो पता है और आप जहाँ रहते है उस स्थान का पता लिखना है ]
- [आपको अपने मोबाइल नंबर को लिखना है ]
- [अपनी एक ईमेल आईडी भी आप लिख सकते हैं]
जॉब के लिए आवेदन पत्र में क्या–क्या लिखना चाहिए?
जॉब के लिए Application लिखते समय आपको इन बातो का ध्यान में रखना है और इन सभी को लिखना है जो यहाँ पर लिस्ट में बताया है,
- JOb के लिए Application में आपको अपना नाम जरूर लिखना हैं।
- किस पद के लिए आप Application लिखकर आवेदन कर रहे है।
- उस पद का नाम लिखना है, आप पहले किस स्थान पर काम करते थे।
- किस Company में काम करते थे, किस पद पर काम करते थे लिखना है।
- पहले आपकी महीने की कमाई कितनी थी अब कितनी चाहते है यह लिखना है।
- आपने पढ़ाई कहाँ तक की है यह भी लिखना हैं, आपको अपना पता पूरा लिखना है।
- आपको अपना Mobile Number Email Id भी लिखना है, एप्लीकेशन में आपको।
- उस Company का नाम जिसमे आप Apply कर रहे है और उस कंपनी का।
- पता पूरा लिखना है, दिनाक जरूर लिखना है।
- Application में एक लाइन में विषय भी जरूर लिखे।
एप्लीकेशन लिखकर जमा करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना कितने दिनों के बाद हो सकती है?
एप्लीकेशन लिखकर जमा करने के बाद जब आपकी एप्लीकेशन को HR मैनेजर पढेगा, तो वह तुरंत आपसे कांटेक्ट करेगा नौकरी मिलने की संभावना अप्लाई करने के बाद एक सप्ताह से लेकर 4 सप्ताह तक हो सकती है, कभी-कभी कंपनी में बहुत सारे कर्मचारी की आवश्यकता होती है तो बहुत सारे लोग आवेदन करते हैं, इस कारण से बहुत सारे अधिक लोगों का इंटरव्यू लिया जाता है और आपका एप्लीकेशन यदि नीचे होता है, तो आपको महीने का भी समय लग सकता है, नौकरी मिलने में इसलिए जब के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा करने के बाद आप धैर्य रखें यदि आप जॉब के लिए कैपेबल होंगे आपको अवश्य नौकरी मिलेगी।
अंतिम शब्द
जिस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं अप्लाई करने से पहले उसे कंपनी के बारे में पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि इंटरव्यू में जब आपको बुलाया जाए तब कंपनी के बारे में अच्छे से आप जानकारी दे सकें और एप्लीकेशन में भी आप कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी लिख सकते हैं।
जिससे नौकरी मिलने की संभावनाएं और अधिक बढ़ सकती हैं इस आर्टिकल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है यदि किसी विशेष कंपनी में विशेष पद के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना है।
तो आप उसका नाम हमें कमेंट में बता सकते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर इस कंपनी के नाम पर तथा इस पद के लिए एप्लीकेशन लिखकर दे देंगे, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।