आजकल ज्यादातर लोगों के अलग-अलग बैंकों में खाते खुले हुए हैं । लेकिन हर बैंक में खाता खोलने के बाद न्यूनतम राशि रखने की शर्त होती है । इस कारण कुछ राशि क्रेडिट कार्ड चार्ज, एटीएम चार्ज या फिर किसी अन्य चार्ज के रूप में कटती रहती है । कभी कभी खाताधारक को खाते का इस्तेमाल न होना या फिर बैंक की सेवाओं से असहमति जैसे कारणों से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इन सभी कारणों से खाताधारक को अपना बैंक खाता बंद करना पड़ सकता है ।
खाताधारक को बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है । कुछ बैंक सिर्फ फॉर्म भरवाने के बाद ही बैंक खाता बंद करने की प्रक्रिया चालू कर देते हैं, लेकिन कहीं-कहीं एप्लिकेशन की भी जरूरत पड़ जाती है । इसीलिए इस आर्टिकल में हम यही सीखेंगे कि bank account close application hindi में कैसे लिखते हैं ।
Bank Account Close Application लिखने के समय आवश्यक जानकारी
Bank account close application लिखने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी का पता होना जरूरी है ।
- खाताधारक का नाम
- खाता संख्या
- शाखा का पता एवं कोड
- जिस अकाउंट में आप शेष धनराशि ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर एवं अन्य जानकारी
Bank Account Close Application Format In Hindi
अब हम देखते हैं कि खाता बंद करने की एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है और इसका सही फॉर्मेट क्या होता है। अगर आप इस फॉर्मेट से हिंदी में bank account close application लिखते हैं, तो इससे आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है । आइए जानते हैं यह एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
[बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का पता ]
विषय: बैंक अकाउंट/खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____[अपना नाम लिखिए ] है और आपके बैंक शाखा [ शाखा का पता ] में मेरा बचत खाता है । मेरा खाता नंबर 2786XXXXXXXX है । [आगे बैंक खाता बंद कराने का कारण लिखिए ] । मेरे खाते की शेष राशि दूसरे अकाउंट, जिसका अकाउंट नंबर 2689XXXXXXXX है, में ट्रांसफर करने की कृपा करें ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते को बंद करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें । आपकी बड़ी कृपा होगी ।
धन्यवाद,
दिनांक: ____
खाताधारक का नाम: ____
खाता संख्या: ____
मोबाइल नंबर: ____
पता: ____
हस्ताक्षर: ____
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ इंडिया,
गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश
विषय: बैंक खाते को बंद कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दामिनी यादव है और आपकी बैंक शाखा गौतमबुद्धनगर में मेरा बचत खाता है । मेरा खाता नंबर 2365XXXXXXXX है । इस खाते को इस्तेमाल करने का अब मेरा कोई इरादा नहीं है क्योंकि मुझे लग रहा है कि मेरा दूसरा खाता ही पर्याप्त है । इस कारण में यह खाता बंद करवाना चाहती हूं । इस खाते की शेष धनराशि दूसरे एकाउंट, जिसका अकाउंट नंबर 2386XXXXXXXX है, में ट्रांसफर करने की कृपा करें ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते को बंद करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें । आपकी बड़ी कृपा होगी ।
धन्यवाद,
दिनांक: 12/07/2025
खाताधारक का नाम: दामिनी यादव
खाता संख्या: 2365XXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 7415XXXXXX
पता: जी. टी. रोड, चौराहे के पास, गौतमबुद्धनगर
हस्ताक्षर: दामिनी यादव
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको bank account close application का सही फॉर्मेट समझ में आ गया होगा । अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो आप इस फॉर्मेट का उपयोग कर खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं । इससे आपका काम जल्दी होने के भी आसार रहेंगे ।