बैंक से नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

कभी – कभी ऐसा होता है किसी बैंक में खाता खुलवाने के बाद पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देने की आवश्यकता पड़ती है, यह बैंक की पासबुक अधिक इस्तेमाल करने से भर जाती है, तब नई पासबुक लेने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है, यदि किसी भी कारण से आप बैंक में नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लेकर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप यहां सही वेबसाइट पर आए हैं।

यहां आपको New Passbook Ke Liye Application लिखने का सही तरीका उदाहरण सहित देखने के लिए मिलेगा इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

New Passbook Ke Liye Application in Hindi

बैंक से नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको यह ध्यान देना है जिस पेज पर आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं उस पेज पर पहले से कुछ भी नहीं लिखा हुआ होना चाहिए कोई कट नहीं होना चाहिए कोई निशान नहीं होना चाहिए साफ क्लियर पेज होना चाहिए। आपका एप्लीकेशन एक भाषा में लिखा हुआ होना चाहिए हिंदी भाषा में या फिर इंग्लिश भाषा में दोनों को मिलकर ना लिखें, एप्लीकेशन में आप अपनी जरूरी जानकारी अवश्य दर्ज करें जैसे कि अपना नाम खाता संख्या आईएफएससी कोड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि आपको बैंक की भी जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि बैंक का नाम बैंक का ब्रांच किस स्थान पर है उसका पूरा पता आपको लिखना है। जिस तारीख में आप अपना एप्लीकेशन लिखकर जमा कर रहे हैं उस तारीख को भी अपने एप्लीकेशन में जरूर लिखें।

बैंक से नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही और आसान तरीका

सेवा में – किसी भी बैंक के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं सबसे पहले सेवा में लिखें यह आपके पेपर के दाएं साइड में ऊपर लिखना है।

बैंक प्रबंधक महोदय –  बैंक मैनेजर के सम्मान में यह बैंक प्रबंधक महोदय लिखा जाना चाहिए

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तीसरी लाइन में आपको अपनी बैंक का नाम लिखना है, जिस बैंक में आपका खाता है और जिस बैंक से आप पासबुक लेना चाहते हैं, उसी बैंक का पूरा नाम लिखें।

दिनांक – बैंक का नाम लिखने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन में दिनांक अवश्य लिखना है दिनांक आप page पर कहीं पर भी लिख सकते हैं, दिनांक कुछ इस तरह से लिखे तारीख महीना साल सभी को शामिल करें।

अब आपको आपकी ब्रांच का पूरा पता लिखना है आपकी ब्रांच जिस स्थान पर है उस स्थान का नाम लिखना है राज्य तथा जिले का नाम लिखकर साथ में पिन कोड भी लिख देना है। उदाहरण इस आर्टिकल में आगे देखने के लिए आपको मिल जाएगा।

विषय – एक लाइन छोड़कर आपके विषय लिखना है विषय में आपको बताना है आप किस लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं नई passbook चाहिए नई पासबुक प्राप्त हेतु आवेदन पत्र तो इस तरह से लिखे विषय में,

महोदय – एप्लीकेशन का मुख्य भाग शुरू करने से पहले महोदय अवश्य लिखें

महोदय लिखने के बाद एप्लीकेशन का मुख्य भाग लिखना होता है इसमें आपको यह बताना है आपको पासबुक क्यों चाहिए जैसे कि आपका पासबुक खो चुकी है चोरी हो चुकी है फट चुकी है या भर चुकी है यह कोई एक कारण आपको बताना है तथा आपका अकाउंट संख्या क्या है आईएफएससी कोड क्या है यह सभी जानकारी आपको मुख्य भाग में लिखना है और नई पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको निवेदन करना है।

एप्लीकेशन का मुख्य भाग लिखने के बाद आपको नीचे धन्यवाद लिखना है, उसके बाद आप अपना नाम लिखें, खाता संख्या पूरी दर्ज करें, आईएफएससी कोड लिखे, अपना मोबाइल नंबर लिखे, ईमेल आईडी लिखकर आधार कार्ड तथा पैन कार्ड नंबर को भी आप लिख सकते हैं, आखिर में अपना हस्ताक्षर करे और एप्लीकेशन को बैंक में जमा कर दें।

BOB बैंक में नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन इस तरह से लिखें – उदाहरण

सेवा में 

बैंक प्रबंधक महोदय जी 

बैंक ऑफ़ बरोदा 

दिनांक: 03 अक्टूबर 2024

बिहार पटना मुखर्जी नगर 24021 

विषय - नई पासबुक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय 

बैंक प्रबंधक महोदय जी आपसे सविनय निवेदन है मेरा आपकी बैंक में अकाउंट है मैं आपकी बैंक का ग्राहक हूं, मेरा अकाउंट नंबर यह 254157XXXX है, मेरी पासबुक बैंक से पैसे निकालने पर तथा जमा करने पर भर चुकी है, मुझे नई पासबुक की आवश्यकता है, कृपया मुझे जल्द से जल्द नई बैंक पासबुक देने की कृपा करें, 

धन्यवाद  

नाम - रोनिल 

खाता संख्या - 254157XXXX

आईएफएससी कोड BARB0XXXXXX

मोबाइल नंबर 879221XXXX 

ईमेल आईडी - mho४५hbj@gmail-.com 

आधार कार्ड नंबर - 1234 XXXX 9012

पैन कार्ड नंबर - ABCDE1XXXX

हस्ताक्षर - रोनिल कुमार

New Passbook Ke Liye Application में क्या – क्या जानकारी लिखनी चाहिए?

किसी भी बैंक के में आप नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं, तो एप्लीकेशन में आप अपना नाम अपना मोबाइल नंबर अपनी ईमेल आईडी तथा आप अपना पूरा Address अवश्य लिखें तथा अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड लिखे इसके अलावा आपको कोई अन्य जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है।

नई Passbook के एप्लीकेशन लिखकर बैंक में देने के बाद कब नई Passbook मिलेगी ?

बैंक में पुराना खाता होने के बाद अधिक लेनदेन करने पर बैंक पासबुक पूरी तरह से भर जाती है, उसके बाद आप नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, अपने इस आर्टिकल में एप्लीकेशन लिखने का तरीका पढ़ लिया है, आपके मन में आप सवाल होगा, एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करने पर कितने दिनों में नया पासबुक मिल जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें, सभी बैंक अलग-अलग समय मांगती हैं, आपकी कौन सी बैंक है यह बैंक पर निर्भर करता है, बैंक अधिकतर 2 से 3 दिन या तुरंत भी आपको आपकी नई पासबुक दे सकती है।

अंतिम शब्द

बैंक की पासबुक पूरी भर जाने के बाद आप बैंक में एप्लीकेशन लिखकर जमा करके नहीं पासबुक तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपकी बैंक की पासबुक भर चुकी है, तो आप एप्लीकेशन लिख कर दें और नहीं पासबुक प्राप्त करें, इस लेख में हमने नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है, आशा करते हैं एप्लीकेशन लिखने का तरीका उदाहरण सहित आपको पसंद आया होगा, किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने में आपको कोई समस्या आ रही है, या आप हमें कोई सलाह देना चाहते हैं, कमेंट में अवश्य लिखें लेख पूरा बढ़ाने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment