अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में खाता खुला हुआ है और आप उसको बंद करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी । SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना ज्यादा कठिन कार्य नहीं है । अगर आपको एप्लीकेशन का सही फॉर्मेट पता है, तो आप आसानी से बैंक में जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और अपना एसबीआई खाता बंद करवा सकते हैं ।
अगर आपको SBI Account Close Application का फॉर्मेट नहीं आता है, तो इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है । इस आर्टिकल में हम आपको एप्लीकेशन का सही फॉर्मेट बताने वाले हैं जिस द्वारा आप आसानी से बैंक में खाता बंद करने का आवेदन कर सकते हैं ।
SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु आवश्यक जानकारी
अगर आप SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी की जरूरत पड़ेगी । अगर आप यह जानकारी अपनी एप्लीकेशन में लिखते हैं, तो आप की समस्या सुनने की ज्यादा संभावना हो जाती है ।
- बैंक शाखा का पता
- जिस खाते को आप बंद करना चाहते हैं उसका खाता संख्या
- जिस खाते में आप शेष धनराशि ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, उसका खाता संख्या एवं IFSC कोड
SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[बैंक शाखा का पता ]
विषय: एसबीआई खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र
दिनांक: __/__/____
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए ] है और में आपकी बैंक शाखा ____ [बैंक शाखा का पता ] का खाताधारक हूं । मेरा बचत खाता संख्या ____ [अपना खाता संख्या लिखें ] है । [अब यह सूचित करिए कि आप बैंक खाता बंद कराना चाहते हैं और इसका कारण लिखिए ] ।
अतः आपसे निवेदन की यह खाता बंद करने की कृपा करें एवं शेष राशि खाता संख्या ____ और IFSC- ____[जिस खाते में आप शेष राशि ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, उसका खाता संख्या एवं IFSC कोड लिखिए ] में ट्रांसफर करवा दें । में सदैव आपका आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद,
भवदिव
खाताधारक का नाम: ____
खाता संख्या: ____
मोबाइल नंबर: ____
पता: _____
हस्ताक्षर: ____
SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
पटना, बिहार
विषय: एसबीआई खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र
दिनांक: 23/07/2025
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सिद्धार्थ शुक्ला है और में आपकी बैंक शाखा पटना का खाताधारक हूं । मेरा बचत खाता संख्या xxxxxxxxxx2489 है । इस एप्लीकेशन के माध्यम से में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि में यह खाता बंद कराना चाहता हूं । इसका कारण यह है कि मैंने दूसरी बैंक में अपना नया खाता खोल लिया है और इस खाता के द्वारा लेन-देन लगभग समाप्त हो गया है ।
अतः आपसे निवेदन की यह खाता बंद करने की कृपा करें एवं शेष राशि खाता संख्या xxxxxxxxxx2967 और IFSC-SBIN1xxxxxx में ट्रांसफर करवा दें । में सदैव आपका आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद,
भवदिव
खाताधारक का नाम: सिद्धार्थ शुक्ला
खाता संख्या: xxxxxxxxxx2489
मोबाइल नंबर: 7890xxxxxx
पता: नेहरू गली, बस स्टैंड के निकट, पटना
हस्ताक्षर: सिद्धार्थ शुक्ला
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आप यह समझ गए होंगे कि SBI खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं । अगर आप इस फॉर्मेट के अनुसार अपनी एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपका SBI खाता एक से दो दिन में बंद हो जाता है । लेकिन अगर आपके खाते से बहुत दिनों से पैसों का कोई लेन-देन नहीं हुआ है, तो आपका खाता बैंक द्वारा अपने आप ही बंद कर दिया जाता है ।