TC एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें? Transfer Certificate Application For School In Hindi

अगर अभी आप किसी स्कूल में पढ़ रहे हैं और दूसरे स्कूल, कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है । यह आपको आपके स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा ही मिलता है । प्रधानाचार्य से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन के रूप में आवेदन करना पड़ता है । यह एप्लीकेशन आप दो मुख्य कारणों से लिख सकते हैं:

  • स्कूल से पढ़ाई पूरी कर कॉलेज में दाखिला हेतु ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन
  • स्कूल बदलने हेतु ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है । अगर इसके अनुसार आप एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आवेदन में काफी मदद मिलेगी । इस फॉर्मेट से आप समझ जाएंगे कि transfer certificate application kaise likhe

ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन के लिए आवश्यक जानकारी 

Transfer Certificate application लिखने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी होना जरूरी है । अगर आपके पास यह सारी जानकारी मौजूद है, तो यह आपकी ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन को और अच्छा बना देगा । 

  • स्कूल का नाम एवं पता
  • स्कूल में आपने कितने समय तक पढ़ाई करी 
  • आपकी पढ़ाई कब शुरू हुई और कब खत्म होगी
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट कब तक और क्यों चाहिएं 

ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट एप्लीकेशन का आसान फॉर्मेट

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
[स्कूल का नाम]
[स्कूल का पता]

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [ अपना नाम लिखिए ] है और में आपके स्कूल का एक विद्यार्थी हूं । [अब यह बताइए कि इस स्कूल में आप कब से कब तक पढ़े ] । [आगे स्कूल छोड़ने का कारण बताएं ] । [ आखिर में सूचित करें कि आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत है ] ।

अतः आप से अनुरोध है कि जल्द से जल्द मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें । इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा । 

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: ____
कक्षा: ____
हस्ताक्षर: ____

ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन का आसान उदाहरण

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डीएलबी पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली 

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रजत चक्रवर्ती है और में आपके स्कूल का एक विद्यार्थी हूं । में आपके स्कूल में पिछले 5 वर्षों से पढ़ रहा हूं । पिछले महीने ही मैने 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया । अब मेरे पिताजी का तबादला हो गया है जिस कारण मुझे दूसरे स्कूल में दाखिला लेना होगा । इस कारण में आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करें ताकि में दूसरे स्कूल में दाखिला ले सकूं । 

अतः आप से अनुरोध है कि जल्द से जल्द मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें । इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा । 

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: रजत चक्रवर्ती 
कक्षा: 10
हस्ताक्षर: रजत चक्रवर्ती

कॉलेज में एडमिशन हेतु ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन 

अगर आप अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके हैं और आगे कॉलेज, यूनिवर्सिटी या फिर किसी अन्य संस्थान में आगे की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो भी आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी । उसके फॉर्मेट का उदाहरण कुछ इस प्रकार है:

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आर्मी पब्लिक स्कूल, 
चंपारण, बिहार

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अर्पिता मिश्रा है और में आपके विद्यालय की एक विद्यार्थी हूं । में आपके विद्यालय में पिछले 7 वर्षों से पढ़ रही हूं । पिछले हफ्ते ही 12वीं का रिजल्ट आया जिसमें मैने जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया । अब आगे की पढ़ाई के लिए मैने मुंबई स्थित एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सोचा है । इसीलिए में आपको सूचित करती हूं कि मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए । अगर मुझे एक हफ्ते के अंदर ट्रांसफर सर्टिफिकेट मिल जाएगा, तो मुझे 30 प्रतिशत स्कॉलरशिप भी मिलेगी । 

अतः आप से अनुरोध है कि अगले महीने की 7 तारीख से पहले मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें । इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
नाम: अर्पिता मिश्रा 
कक्षा: 12
हस्ताक्षर: अर्पिता मिश्रा

निष्कर्ष

इस फॉर्मेट का इस्तेमाल कर आप आसानी से transfer certificate application लिख सकते हैं । अगर आप सही फॉर्मेट लिखते हैं तो यह आपके व्यवहार को सबके सामने अच्छी तरह से दर्शाएगा । आशा करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि transfer certificate application kaise likhe

Leave a Comment