Bank खाते की Passbook खो जाने के बाद आप Bank से लेनदेन नहीं कर सकते हैं, बैंक से पैसे ना हीं निकाल सकते हैं और ना ही आप पैसे अपने खाते में जमा कर सकते हैं, यदि आपके बैंक खाते की Passbook किसी भी कारण से खो चुकी है और आप दोबारा नई Passbook पाना चाहते हैं, तो आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होगा उसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक नई Passbook दी जायगी जिससे आप पैसे खाते में जमा कर सकेंगे और पैसे बैंक से निकाल भी सकेंगे,
अगर आपको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो आप इस लेख को पढ़ सकते है इस लेख में पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे पूरी जानकारी दी हैं, तो पढ़ना शुरू कीजिए।
बैंक पासबुक खो जाने पर हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Passbook खो जाने के बाद बैंक के लिए आप Application लिख रहे हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखें, जैसे की Application Blank Paper पर लिखें, और Application की शुरुआत सेवा में लिखकर करें इसके बाद बैंक का नाम Branch का नाम फिर विषय लिखकर महोदय के बाद अपना Application का मुख्य भाग लिखें।
मुख्य भाग में आपको कम शब्दों में अपनी समस्या का विवरण देना है, मुख्य भाग लिखने के बाद धन्यवाद, फिर नीचे तारीख और अपना नाम लिखे फिर Application पूरा तैयार करने के बाद आप Bank में जमा करें।
पासबुक खो जाने पर बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही और आसान तरीका
सेवा में, सबसे पहले आपको ऊपर सेवा में हिंदी में लिखना है।
श्रीमान शाखाप्रबंधक महोदय,
सेवा में लिखने के बाद इसके नीचे श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय लिखें।
( बैंक का नाम लिखें )
अब आपकी जो Bank का नाम है उस Bank का आपको नाम लिखना है, आपकी बैंक Bank of Baroda है, तो आप हिंदी में Bank of Baroda लिख सकते हैं, SBI है तो आप State Bank of India लिख सकते हैं जो भी आपकी बैंक है उस बैंक का पूरा नाम लिखें,
( Branch का नाम)
Bank का नाम लिखने के बाद आपको इसके नीचे बैंक की Branch का नाम लिखना है Branch का मतलब आपकी Bank जिस स्थान पर है, उस स्थान का नाम लिखना है। Branch नाम में आपको उस शहर या स्थान का नाम लिखना है जहाँ आपकी Bank हैं, साथ में जिले का नाम और राज्य का नाम भी लिखें जैसे –
बिलासपुर ( रामपुर – उत्तर प्रदेश )
विषय – यहां पर आप जिस कारण से Application लिख रहे हैं, उस कारण का मुख्य विषय लिखें।
महोदय
Branch का नाम लिखने के बाद आपको एक Line छोड़ने के बाद महोदय लिखना है इसके बाद मुख्य भाग लिखना है।
मुख्य भाग में आप जिस समस्या के कारण इस Application को लिख रहे हैं, उस समस्या का विवरण लिखें।
उदाहरण आप नीचे पढ़ सकते हैं।
सविनय निवेदन है, कि मेरा नाम मोहित है और मैं आपके Indian Bank का ग्राहक हूं, मेरी खाता संख्या 564815 यह है, लेकिन मेरी बैंक पासबुक खो चुकी है, जिसके कारण मैं बैंक से पैसे निकालने तथा जमा करने में असमर्थ हूं। मेरा आपसे अनुरोध है मुझे जल्द से जल्द नई बैंक की खाते की किताब दी जाए ताकि मैं बैंक से पैसे का लेनदेन कर सकूँ,
मुख्य भाग में बस इतना ही आपको लिखना है इसके बाद नीचे
धन्यवाद
यहां अपना नाम लिख सकते हैं
अपना मोबाइल नंबर लिख सकते हैं
जिस तारीख में आप Application को बैंक में जमा करना चाहते हैं उस तारीख को लिखें।
अपनी Bank खाते की पूरी संख्या दर्ज करें,
अपने हस्ताक्षर करें,
इतना लिखने के बाद आपका Application पूरी तरह से तैयार हो चूका है अब आप इसे बैंक में जमा कर सकते हैं,
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन का उदाहरण
यहाँ पर एक एप्लीकेशन लिखकर दिखाने जा रहा हूँ, जिसको देखकर आप इसी तरह से बैंक के लिए पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते है और बैंक में जमा कर सकते हैं और अपनी नई पासबुक बैंक से ले सकते हैं,
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
इंडियन बैंक
बिलासपुर ( रामपुर - उत्तर प्रदेश )
विषय - पासबुक खो जाने पर नई पासबुक प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है, मेरा नाम अनिकेत केवट है मैं आपके इंडियन बैंक का 2020 से ग्राहक हूं, मेरी खाता संख्या 5085999652XXXX यह है, लेकिन मेरी बैंक पासबुक खो चुकी है, जिस कारण से मैं बैंक से पैसे निकालने में असमर्थ हु और पैसे जमा करने मेंभी असमर्थ हूं। मेरा आपसे एक अनुरोध है मुझे एक नई पासबुक देने की कृपा करे, जिससे मैं बैंक में पैसे जमा कर सकू और पैसे निकाल सकूँ |
धन्यवाद,
अनिकेत केवट
9690XXXXXX
22/01/2025
बैंक खता नंबर - 5285 XXXX
IFSC कोड - AR458XXXX
अपने हस्ताक्षर करें
Application में क्या – क्या लिखना चाहिए ?
Application में अपना नाम लिखें, जिस स्थान से आप लिख रहे हैं अपने उस स्थान को भी लिखें, जहां पर आप Application को भेज रहे हैं, उस स्थान का नाम भी जरूर लिखें। जिसके लिए आप Application लिख रहे हैं उसका नाम लिखें, तथा एप्लीकेशन का मुख्य भाग जिसमें आपको अपनी समस्या लिखनी है, इसे बहुत ही कम शब्दों में लिखना है। मुख्य भाग के बाद अंत करें। अंत में आप अपने हस्ताक्षर कर सकते हैं तारीख लिख सकते हैं तथा अपनी अन्य जानकारी भी दे सकते हैं जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी।
Passbook खो जाने पर Application लिखकर किसे देना चाहिए?
आपकी Bank की खाते की passbook खो चुकी है और आप application लिखकर बैंक में सबमिट करना चाहते हैं और जल्द से जल्द दूसरी नई Passbook हासिल करना चाहते हैं तो आप बैंक में पासबुक खो जाने के बाद application लिखकर बैंक मैनेजर को सबमिट करें। बैंक मैनेजर बैंक में न होने पर आप Other Employee को भी passbook की application को सबमिट कर सकते हैं।
Application लिखकर Bank में जमा करने के बाद Passbook कितने दिनों के बाद मिलेगी
जब आप Application लिखकर बैंक में जमा करेंगे तो बैंक आपको एक से दो दिन के बाद आपकी खाते की नई Passbook आपको दे देगी हालांकि कुछ बैंक तुरंत भी बैंक की Passbook दे देती हैं।
निष्कर्ष
यदि आपके बैंक खाते की Passbook खो चुकी है और आप अपने Bank खाते की Passbook खो जाने के कारण बैंक से लेनदेन करने में असमर्थ हैं। तो आप बैंक को Application लिखकर सबमिट कर सकते हैं और अपनी दोबारा Passbook प्राप्त कर सकते हैं, इस लेख में Application लिखने का तरीका मैंने बताया है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।