छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Leave Application In Hindi

कई बार ऐसा होता है कि बच्चों या फिर नौकरी करने वाले लोगों को छुट्टी चाहिएं होती है । इसके लिए उन्हें पहले स्कूल या फिर दफ्तर में आवेदन करना पड़ता है । यह आवेदन वे एप्लीकेशन के द्वारा करते हैं । 

अगर आप भी हिंदी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उसका फॉर्मेट जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि हिंदी में leave application kaise likhe और इसका सही फॉर्मेट क्या होता है ।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की आवश्यकता

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की जरूरत बहुत जगहों पर पड़ती है । चाहें स्कूल में छुट्टी लेनी हो या फिर दफ्तर में, हर जगह एप्लीकेशन के रूप में आवेदन करना पड़ता है । आइए जानते हैं कि कहां-कहां छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है ।

  • विद्यालय: अगर आप एक विद्यार्थी हो और आपको किसी कारण अपने विद्यालय से अवकाश लेना है, तो आपको एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा ।
  • दफ्तर: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और किसी कारण छुट्टी लेना चाहते हैं, तो आपको एप्लीकेशन के द्वारा सीनियर अधिकारी से अवकाश के लिए  पूछना होगा । 
  • सरकारी दफ्तर: अगर आप किसी सरकारी बैंक या फिर किसी और सरकारी संस्थान में काम करते हैं, तो भी आपको एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ेगा । 

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान ____ [जिसको एप्लीकेशन लिख रहे हैं उनका नाम लिखिए ]
______

_____ [जिस संस्थान से आप अवकाश लेना चाहते हैं उसका नाम एवं पता ]

विषय: अवकाश लेने हेतु एप्लीकेशन 

दिनांक: __/__/____

महोदय, 
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए ] है और में ____ [आपका संस्थान से क्या नाता है वह लिखिए ] हूं । में दिनांक ____ से दिनांक _____ तक का अवकाश लेना चाहता/चाहती हूं । ____ [अवकाश लेने का कारण लिखिए ] । 

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे अवकाश देने की कृपा करें । में सदैव आपका/आपकी आभारी रहूंगा/रहूंगी ।

धन्यवाद,

अगर आप विद्यार्थी हैं, तो 
आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
____[अपना नाम लिखिए]
कक्षा: ____
रोल नंबर: ____
अन्यथा,
नाम: ____
पता: ____
मोबाइल नंबर: _____
हस्ताक्षर: ____

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण 

अब हम उदाहरण के रूप में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखकर आपको समझाएंगे की इसे कैसे लिखते हैं । उदाहरण के रूप में हम नौकरी से 4 दिन की छूट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे । 

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय,

श्रीवास्तव कॉरपोरेट्स,

इंदौर, मध्यप्रदेश

विषय: 4 दिन का अवकाश लेने हेतु एप्लीकेशन 

दिनांक: 14/05/2025

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम निया शर्मा है और में आपकी कंपनी में डिज़ाइनर के रूप में पिछले दो वर्षों से काम कर रही हूं । में दिनांक 16/05/2025 से लेकर दिनांक 19/05/2025 तक का अवकाश लेना चाहती हूं । इसका कारण यह है कि मेरी माता की तबियत खराब हो गई है और उनका उपचार कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा । 

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे अवकाश देने की कृपा करें । में सदैव आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद,

नाम: निया शर्मा

पता: मेन चौराहे के पास, लालगंज

मोबाइल नंबर: 8757xxxxxx 

हस्ताक्षर: निया शर्मा

निष्कर्ष

अब आप समझ ही गए होंगे कि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें । इसके बाद आप स्कूल, दफ्तर या किसी भी संस्थान में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने में सक्षम होंगे । अवकाश हेतु एप्लीकेशन जमा करने से पहले यह लिखना न भूलें कि आप कितने दिनों के लिए अवकाश चाहते हैं । इससे आपकी एप्लीकेशन संक्षेप में आपकी बात बताती है । 

Leave a Comment