कई बार ऐसा होता है कि बच्चों या फिर नौकरी करने वाले लोगों को छुट्टी चाहिएं होती है । इसके लिए उन्हें पहले स्कूल या फिर दफ्तर में आवेदन करना पड़ता है । यह आवेदन वे एप्लीकेशन के द्वारा करते हैं ।
अगर आप भी हिंदी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उसका फॉर्मेट जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि हिंदी में leave application kaise likhe और इसका सही फॉर्मेट क्या होता है ।
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की आवश्यकता
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की जरूरत बहुत जगहों पर पड़ती है । चाहें स्कूल में छुट्टी लेनी हो या फिर दफ्तर में, हर जगह एप्लीकेशन के रूप में आवेदन करना पड़ता है । आइए जानते हैं कि कहां-कहां छुट्टी के लिए एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है ।
- विद्यालय: अगर आप एक विद्यार्थी हो और आपको किसी कारण अपने विद्यालय से अवकाश लेना है, तो आपको एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा ।
- दफ्तर: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और किसी कारण छुट्टी लेना चाहते हैं, तो आपको एप्लीकेशन के द्वारा सीनियर अधिकारी से अवकाश के लिए पूछना होगा ।
- सरकारी दफ्तर: अगर आप किसी सरकारी बैंक या फिर किसी और सरकारी संस्थान में काम करते हैं, तो भी आपको एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ेगा ।
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान ____ [जिसको एप्लीकेशन लिख रहे हैं उनका नाम लिखिए ]
______
_____ [जिस संस्थान से आप अवकाश लेना चाहते हैं उसका नाम एवं पता ]
विषय: अवकाश लेने हेतु एप्लीकेशन
दिनांक: __/__/____
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ [अपना नाम लिखिए ] है और में ____ [आपका संस्थान से क्या नाता है वह लिखिए ] हूं । में दिनांक ____ से दिनांक _____ तक का अवकाश लेना चाहता/चाहती हूं । ____ [अवकाश लेने का कारण लिखिए ] ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे अवकाश देने की कृपा करें । में सदैव आपका/आपकी आभारी रहूंगा/रहूंगी ।
धन्यवाद,
अगर आप विद्यार्थी हैं, तो
आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
____[अपना नाम लिखिए]
कक्षा: ____
रोल नंबर: ____
अन्यथा,
नाम: ____
पता: ____
मोबाइल नंबर: _____
हस्ताक्षर: ____
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण
अब हम उदाहरण के रूप में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखकर आपको समझाएंगे की इसे कैसे लिखते हैं । उदाहरण के रूप में हम नौकरी से 4 दिन की छूट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे ।
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय,
श्रीवास्तव कॉरपोरेट्स,
इंदौर, मध्यप्रदेश
दिनांक: 14/05/2025
विषय: 4 दिन का अवकाश लेने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम निया शर्मा है और में आपकी कंपनी में डिज़ाइनर के रूप में पिछले दो वर्षों से काम कर रही हूं । में दिनांक 16/05/2025 से लेकर दिनांक 19/05/2025 तक का अवकाश लेना चाहती हूं । इसका कारण यह है कि मेरी माता की तबियत खराब हो गई है और उनका उपचार कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे अवकाश देने की कृपा करें । में सदैव आपकी आभारी रहूंगी ।
धन्यवाद,
नाम: निया शर्मा
पता: मेन चौराहे के पास, लालगंज
मोबाइल नंबर: 8757xxxxxx
हस्ताक्षर: निया शर्मा
निष्कर्ष
अब आप समझ ही गए होंगे कि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें । इसके बाद आप स्कूल, दफ्तर या किसी भी संस्थान में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने में सक्षम होंगे । अवकाश हेतु एप्लीकेशन जमा करने से पहले यह लिखना न भूलें कि आप कितने दिनों के लिए अवकाश चाहते हैं । इससे आपकी एप्लीकेशन संक्षेप में आपकी बात बताती है ।