स्कूल में सब्जेक्ट बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दसवीं कक्षा तक सभी छात्रों को एक जैसे ही सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, लेकिन दसवीं कक्षा पास करने के बाद छात्र अपनी रुचि के अनुसार सब्जेक्ट पसंद कर सकते हैं, यदि आपका 11वीं क्लास में प्रवेश हो चुका है, लेकिन आपको ऐसे सब्जेक्ट 11वीं कक्षा में पढ़ने को दिए हैं जो आप नहीं पढ़ना चाहते हैं, तो आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को एक एप्लीकेशन लिख सकते हैं और उसे एप्लीकेशन में सब्जेक्ट बदलने का कारण बता सकते हैं, इसके बाद आपका सब्जेक्ट चेंज हो जाएगा। 

आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं और कोई सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए आप एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, तो आप एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट जानने के लिए इस लेख को पढ़िए, यहां एप्लीकेशन लिखने का तरीका तथा एप्लीकेशन का फॉर्मेट उदाहरण सहित देखने मिलेगा।

Subject Change Application in Hindi

सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको ध्यान रखना है, की एप्लीकेशन में स्पष्ट रूप से यह बताना है, कि आप सब्जेक्ट कौन सा लेना चाहते हैं, तथा जो सब्जेक्ट है, उसको किस कारण से आप चेंज करना चाहते हैं, एप्लीकेशन सही से लिखने के बाद आपको अपने कॉलेज या स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करना होगा, एप्लीकेशन के साथ में आप उस सब्जेक्ट को भी दे सकते हैं, जिसको आप चेंज करवाना चाहते हैं, सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका जानने के लिए आगे देखिए।

सब्जेक्ट चेंज करवाने का एप्लिकेशन लिखने का सही और आसान तरीका

सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन में आपको कौन सा सब्जेक्ट चाहिए तथा कौन सा सब्जेक्ट चेंज करवाना है, यह सही से लिखना है, यहां हम आपके सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन लिखने का आसान और सही तरीका बता रहे हैं इसको पढ़िए।

एप्लीकेशन को जी कॉपी में आप लिख रहे हैं, उस पेज को अलग निकाल लें या आप अलग से Blank पेज भी खरीद सकते हैं।

  • सेवा में 

किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिखते समय सबसे पहले सेवा में ही लिखना चाहिए, जिसके लिए आप एप्लीकेशन को भेज रहे हैं उसके सम्मान में सेवा में लिखा जाता है।

  • श्रीमान प्रधानाचार्य 
  • श्रीमान महोदय प्रधानाचार्य 

आप इन दोनों शब्दों में से किसी को भी लिख सकते हैं। सबसे पहले आपको सेवा में लिखना है उसके बाद नीचे दूसरी लाइन में श्रीमान महोदय प्रधानाचार्य लिखें,

  • भारतीय विद्या मंदिर स्कूल 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय लिखने के बाद श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय लिखने के बाद तीसरी लाइन में नीचे अपने स्कूल का नाम लिखें, या आप कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा करना चाहते हैं तो कॉलेज का नाम लिखें,

  • दिनांक 

जिस तारीख को आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं इस तारीख में आप एप्लीकेशन लिखकर जमा करें और अपने एप्लीकेशन में तारीख अवश्य लिखें, 

  • विषय 

अब आप एप्लीकेशन में विषय लिख सकते हैं, विषय एप्लीकेशन का मुख्य भाग दर्शाता है, विषय पढ़ने से पता चलता है, की एप्लीकेशन किस बारे में है, विषय में आप उन शब्दों को लघु शब्दों में लिखें, इसके बारे में आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं जैसे की आपको एप्लीकेशन सब्जेक्ट चेंज करने के लिए लिखना है तो हिंदी विषय में सब्जेक्ट चेंज हेतु एप्लीकेशन यह शब्द आप लिख सकते हैं।

  • महोदय 

महोदय के स्थान पर श्रीमान महोदय जी इस तरह से भी आप लिख सकते हैं महोदय का अर्थ दूसरे व्यक्ति को सम्मान देना या अपनी तरफ से सम्मान प्रकट करना होता है, 

मेरा नाम सुमित है मैं आपके स्कूल की 12वीं कक्षा का छात्र हूं मेरा रोल नंबर 12 है मेरे पिताजी का नाम चंद्रशेखर आजाद है मेरी कॉमर्स साइट में रुचि है, लेकिन मुझे आपके विद्या मंदिर भारतीय स्कूल में साइंस साइड से एडमिशन दिया गया है मैं अपना सब्जेक्ट चेंज करवाना चाहता हूं,

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा सब्जेक्ट चेंज कर दिया जाए और साइंस साइड से एडमिशन कट कर कॉमर्स साइड में किया जाए, 

यदि आपको स्कूल से सब्जेक्ट गलत मिले हैं आपका दूसरी साइट में एडमिशन हो चुका है तो आप इस तरह से एडमिशन लिखें यदि पुस्तक कोई गलत मिली है आपको आपकी रुचि के अनुसार पुस्तक नहीं दी गई है तब आप एप्लीकेशन दूसरी तरह से लिखे जिसका उदाहरण आप आगे देख सकते हैं। 

  • धन्यवाद 

एप्लीकेशन का मुख्य भाग लिखने के बाद आपको धन्यवाद जरूर लिखना है, 

  • आपका शिष्य 
  •  आपका आज्ञाकारी शिष्य, 

धन्यवाद के बाद आप कुछ इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करें, 

  • नाम,
  • कक्षा,
  • तथा रोल नंबर 

अब आखिर में आप अपना नाम तथा कक्षा का नाम और अपनी कक्षा और रोल नंबर लिख दें इसके बाद आपका पूरा एप्लीकेशन समाप्त हो जाएगा अब इस पर आप सिग्नेचर करके एप्लीकेशन को प्रिंसिपल के पास जमा कर सकते हैं, 

यहां पर मैंने 12वीं कक्षा में शायद चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण दिया है यदि आप सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानना चाहते हैं तो सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन का उदाहरण देखिए।

विषय बदलने के लिए आवेदन इस तरह से लिखें (उदाहरण)

सेवा में 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 

मदर टेरेसा इंटर कॉलेज 

रुद्रपुर साइकोलॉजी बस्ती 

विषय - सब्जेक्ट चेंज करवाने हेतु एप्लीकेशन 

महोदय 

मेरा नाम सुमित है, मैं आपके स्कूल के 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हूं, 12वीं कक्षा में मुझे हिंदी पुस्तक पढ़ने के लिए दी गई है, मेरी हिंदी सब्जेक्ट में कोई भी रुचि नहीं है, जबकि मुझे एडमिशन लेते समय कहा गया था, कि आपको इंग्लिश सब्जेक्ट 12वीं कक्षा में दिया जाएगा, 

अतः मेरा हिंदी सब्जेक्ट को बदलकर मुझे पढ़ने के लिए इंग्लिश सब्जेक्ट देने की कृपा करें, 

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य 
सुमित 
दिनांक: 01,01, 2025 
कक्षा 12वीं का छात्र 
रोल नंबर 12126
यह भी पढ़ें - 

हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

Subject Change करने के Application में क्या-क्या लिखना चाहिए?

जिस कारण से आप सब्जेक्ट चेंज करवाना चाहते हैं उसे कारण को सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन में लिखना चाहिए तथा जी पुस्तक को या जिस सब्जेक्ट को चेंज करवाना चाहते हैं उसके बारे में स्पष्ट रूप से साफ-साफ लिखा जाना चाहिए,

अंतिम शब्द

आशा करते हैं, सब्जेक्ट चेंज एप्लीकेशन लिखने का तरीका आपको समझ आ गया होगा, यदि आप एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिख रहे हैं, तो उसे एप्लीकेशन में आप हिंदी शब्दों का उपयोग न करें यदि आप हिंदी में एप्लीकेशन लिख रहे हैं, तो शुद्ध सभी हिंदी शब्दों का ही उपयोग करें, किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को लिखने के लिए एप्लीकेशन में स्पष्ट रूप से यह बताना जरूरी होता है कि आप एप्लीकेशन किसके लिए और क्यों लिख रहे हैं, आप जब सब्जेक्ट चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे तो उसमें अपना मुख्य कारण अवश्य बताएं, किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिखने में यदि और कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment